भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी पहुंची शंकरगढ़ थाना राजस्थान भीलवाड़ा से बड़ी खबर.... (जिला भीलवाड़ा विभागीय संपादक भैरुलाल रेगर ) तहसील जहाजपुर थाना शकरगढ़ में अखेराम जी का खेड़ा में जो घटना हुई लाली देवी मीणा के साथ ईसी को लेकर भीम आर्मी शकरगढ़ थाने पहुंची वहां पूरणमल मीणा थाना इंचार्ज से बातचीत की पूरणमल जी ने आश्वासन दिया मुकदमा दर्ज कर देंगें आश्वासन देखकर करीब 1:00 बजे 7 अक्टूबर शंकरगढ़ थाने से बाहर चले गए टीम पूरे दिन भर बैठे रहे विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ने पूरणमल जी से बातचीत की और कहा महोदय जी आप कहां चले गए हम कब से यहां बैठे हैं थाने के अंदर और पूरणमल महोदय ने कहा मैं आगे से फोन आने के बाद मुकदमा दर्ज करूंगा डिप्टी साहब से फोन करवा दो मैं जांच कर रहा हूं विधायक प्रत्याशी भेरूलाल ने विधायक गोपीचंद मीणा से व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत की विधायक जी ने थाने में फोन करने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया प्रत्याक्षी भेरूलाल ने कहा कहा यह लोग जनता की रक्षा करते हैं तो फिर जनता के साथ हो रही है अत्याचार इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे हैं इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी अखेराम जी का खेड़ा में पत्थरबाजी हुई एक भी आदमी ने शांति बाग में धारा 151 में पाबंद नहीं किया मगर थाने इंचार्ज पूरणमल मीणा 6:00 बजे तक थाने के अंदर नहीं आए 8 अक्टूबर को भीम आर्मी डिप्टी साहब को कार्यालय में ज्ञापन देगे अगर कार्रवाई नहीं हुई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे शंकरगढ़ थाने का घेराव करेंगे और हाईवे को चक्काजाम करेंगे अंबेडकर विचार मंच ब्लॉक अध्यक्ष रामजस मीणा ने कहा किसी भी हालत में मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा थाने अधिकारी को थाने के अंदर कई पदाधिकारी मौजूद थे आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष व भेरूलाल रेगर संगठन मंत्री शंकर लाल रेगर जिला सचिव सीताराम रेगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ओमप्रकाश रेगर भीम आर्मी से उपाध्यक्ष मंजू रेगर और मनोहर बेरवा तहसील अध्यक्ष रामलाल मेघवंशी जहाजपुर महिला नगर अध्यक्ष आशा देवी उपाध्यक्ष कांता देवी मौजूद रहेभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byMEDIA POLICE TIME
-
0