शाहदरा स्थित बुद्धा पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ,भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर मुख्यमंत्री स्तर पर हुई पहल के बाद प्रक्रिया अंतिम चरण में. आगरा। कालिंद्री विहार स्थित शाहदरा क्षेत्र के बुद्धा पार्क (पूर्व डलाबघर) के सौंदर्यीकरण को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब साकार होने जा रही है। नगर निगम द्वारा पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है और कार्य प्रारंभ कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने बताया कि बुद्धा पार्क के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के संबंध में 3 अगस्त 2025 को लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भेंट कर अनुरोध किया गया था, उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य रूप से प्रतिनिधि मंडल में अनिल कुमार, नेत्रपाल सिंह, लोकेश कुमार, तेज कपूर उपस्थित रहे थे, इसके बाद पुन 12 सितंबर को मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी से उनके लखनऊ स्तिथ कार्यालय में भेंट कर जल्द से जल्द पार्क के सौंदरीकरण और निर्माण का अनुरोध किया गया था,जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता की थी और बाद में उपेन्द्र सिंह, नेत्रपाल सिंह ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल जी को सभी तथ्यों से अवगत कराया था जिस पर उन्होंने बताया था कि जल्द से जल्द टेंडर उठ जाएगा और कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, इसी क्रम में नगर निगम के अवर अभियंता ललित अग्रवाल ने जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। जांच में यह स्पष्ट किया गया कि शाहदरा स्थित बुद्धा पार्क (जिसे स्थानीय लोग डलाबघर के नाम से भी जानते हैं) के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव अनुमोदित है और कार्य प्रारंभ की दिशा में प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।स्थानीय नागरिकों में हर्षक्षेत्र के नागरिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह तथा नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि वर्षों से उपेक्षित पड़े इस पार्क के सौंदर्यीकरण से न केवल क्षेत्र का वातावरण स्वच्छ और आकर्षक बनेगा, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल भी उपलब्ध होगा।उपेंद्र सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति अभूतपूर्व है। आगरा शहर में भी पार्क, सड़क, पेयजल और सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी से प्रगति हो रही है। बुद्धा पार्क का यह सौंदर्यीकरण कार्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा।
byMEDIA POLICE TIME
-
0