गौरक्षा हिन्दू दल, वर्धा नागपुर–काटोल हाईवे पर फेटरी बस स्टॉप के पास ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे गौवंश में भीषण आग — कई गौवंश जलकर घायल, कुछ मृत; कठोर कार्रवाई की माँग.. वर्धा, दिनांक _16/11/2025 को नागपुर–काटोल हाईवे पर फेटरी बस स्टॉप के समीप आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक ट्रक में अवैध रूप से कत्लखाने की ओर ले जाए जा रहे गौवंश में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में कई गौमाता व गौवंश गंभीर रूप से झुलस गए तथा कुछ की दर्दनाक मौत हो गई।गौरक्षा हिन्दू दल, वर्धा के जिलाध्यक्ष किशोर सोनी ने इस घटना को “नृशंस गौ–तस्करी और कानून का खुला उल्लंघन” बताते हुए जिला प्रशासन से तुरंत कठोर कार्रवाई की माँग की है।गौरक्षा हिन्दू दल की प्रमुख माँगें :1. ट्रक चालक, ट्रक मालिक एवं सभी सम्बंधित गौ–तस्करों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।2. जाँच में यह स्पष्ट किया जाए कि यह गौवंश कहाँ से लाया गया और किस कत्लखाने के लिए परिवहन किया जा रहा था।3. जिलें में अवैध पशु परिवहन रोकने के लिए सख्त और स्थायी निगरानी व्यवस्था लागू की जाए।4. जीवित बचे सभी गौवंश को तत्काल चिकित्सा सुविधा और सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जाए।5. भविष्य में ऐसी भयावह घटनाएँ रोकने हेतु कड़े दंडात्मक कदम उठाए जाएँ।6. समृद्धि महामार्ग पर विशेष गौ–निगरानी टीम बनाकर गौ–तस्करी में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की सघन जाँच की जाए।गौरक्षा हिन्दू दल ने कहा कि यह घटना न केवल महाराष्ट्र पशु संरक्षण एवं गौवध प्रतिबंधक अधिनियम 1960, बल्कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और कई आईपीसी धाराओं के तहत गंभीर अपराध है।गौरक्षा हिन्दू दल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मा. देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र गौ सेवा आयोग, तथा राज्य के जनप्रतिनिधियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर कठोर कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।प्रेषक :किशोर सोनीजिलाध्यक्ष, गौरक्षा हिन्दू दल, वर्धा. :
byMEDIA POLICE TIME
-
0