गांधी विश्व परिवार एवं राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा शिवीरमें राष्ट्रीय युवा योजना के वरिष्ठ कार्यकर्ता विगत 30 सालोंसे सामाजिक क्षेत्रमें कार्य करने पर महात्मा गांधी राजघाट के संचालक डॉ.रजनीश और गांधी विश्व परिवार के सचिव डॉ.राममोहन राय और राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव डॉ‌.रणसिंग परमार द्वारा सन्मान पत्र देकर सन्मानित करते हूये यह शिवीर 02आक्टोबर से 08आक्टोबर तक हरियाणा के पानिपत में संपन्न सुख,यह शिवीर राष्ट्रीय एकता के साथ भाईचारा, सद्भावना इस विषय पर हमारे वरिष्ठ नेता जम्मू काश्मीर के भूतपूर्व मूख्य मंत्री जनाब गुलाम नबी आझाद के उपस्थित रहकर शिवीरार्थीयोंको संबोधित किया,शिवीर में 25राज्य के प्रतिनिधि तथा बांगलादेश और इंडोनेशिया के प्रतिनिधि मिलाकर करीबन 400प्रतिनिधीयोनें हिस्सा लिया हनुमंत देसाई पुणे..

गांधी विश्व परिवार एवं राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा शिवीरमें राष्ट्रीय युवा योजना के वरिष्ठ कार्यकर्ता विगत 30 सालोंसे सामाजिक क्षेत्रमें कार्य करने पर महात्मा गांधी राजघाट के संचालक डॉ.रजनीश और गांधी विश्व परिवार के सचिव डॉ.राममोहन राय और राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव डॉ‌.रणसिंग परमार द्वारा सन्मान पत्र देकर  सन्मानित करते हूये यह शिवीर 02आक्टोबर से 08आक्टोबर तक हरियाणा के पानिपत में संपन्न सुख,यह शिवीर राष्ट्रीय एकता के साथ भाईचारा, सद्भावना इस विषय पर हमारे वरिष्ठ नेता जम्मू काश्मीर के भूतपूर्व मूख्य मंत्री जनाब गुलाम नबी आझाद के उपस्थित रहकर शिवीरार्थीयोंको संबोधित किया,शिवीर में 25राज्य के प्रतिनिधि तथा बांगलादेश और इंडोनेशिया के प्रतिनिधि मिलाकर करीबन  400प्रतिनिधीयोनें हिस्सा लिया  हनुमंत देसाई पुणे..
Previous Post Next Post