TSKKOI के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख दत्तू व श्रावण पेंडोर का भाजपा में पक्ष प्रवेश — नगर परिषद चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक फेरबदलवार्धा/महाराष्ट्र – आगामी नगर परिषद चुनाव के ठीक पहले वार्धा जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।TSKKOI के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख दत्तू और श्रावण पेंडोर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आधिकारिक रूप से पक्ष प्रवेश किया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के बड़े नेता और जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित—महाराष्ट्र के राज्य मंत्री एवं वार्धा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयरमहसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळेवार्धा जिले के माजी खासदार रामदास तडसभाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील गफाटऔर विभिन्न भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तासूत्रों के अनुसार, शेख दत्तू और श्रावण पेंडोर के भाजपा में आने से पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी,विशेषकर अल्पसंख्यक समाज और युवा मतदाताओं में पार्टी की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा किआगामी नगर परिषद चुनाव में यह कदम भाजपा को मजबूत बढ़त दिला सकता है।शेख दत्तू ने कहा—“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों और भाजपा की सक्रिय नीति से प्रेरित होकर मैंने पक्ष प्रवेश किया है। जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए हम मजबूत काम करेंगे।”राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले हुआ यह बदलाव इलाके के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।वार्धा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच इस निर्णय को लेकर उत्साह का माहौल है।
byMEDIA POLICE TIME
-
0