डॉ जाकिर हुसैन उर्दू प्राइमरी स्कूल और कॉन्वेंट एनपी भंडारा.तारीख 15 12 2025.. (भंडारा जिला विभागीय संपादक सुफियान शेख )भंडारा डॉक्टर जाकिर हुसैन उर्दू प्राइमरी स्कूल में चित्रकला और ड्राइंग का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें माहिरा शेख सुफियान उम्र 7 साल ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया पहीला बख्शीश लेकर इस बख्शीश का सही मायने में हकदार मेरे टीचर अंजुम शेख है आज मैं उन्हीं के वजह से बख्शीश की हकदार बनी हूं इसलिए पहला हक उनका है जिन्होंने मुझे पढ़ाई में ड्राइंग में चित्रकला में होशियार बनाया अल्लाह से दुआ करती हूं अल्लाह उन्हें नेक तौफीक दे और सभी बच्चों को मेरी तरहा कामयाब बनाऐ टीचर से हेड मास्टर बन यह दुआ करती है खुदा हाफिजइसी तरह मेरे अम्मी अब्बू को अल्लाह हमेशा सलामत रखे🤲🌹🌹 आमीन माहिरा शेख
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0