विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ने थाने अधिकारी पूरणमल मीणा जी को मुकदमा दर्ज होने पर बधाई दी भीलवाड़ा से बड़ी खबर .. जहाजपुर तहसील में शकरगढ़ थाना में दिनांक 8 10 2025 को एससी एसटी एक्ट का मुकदमा हुआ दर्द आजाद समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर पहुंचे शकरगढ़ थाना मुकदमे की कॉपी लाली देवी मीणा के हाथों में सोपी शकरगढ़ थाना इंचार्ज अध्यक्ष पूरणमल जी मीणा और पुलिस डिपार्टमेंट को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की तरफ से मुकदमा दर्ज होने पर बधाई दी लाली देवी जी ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष मंजू रेगर उपाध्यक्ष मनोहर बेरवा आजाद समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ओमप्रकाश रेगर जिला सचिव सीताराम रेगर संगठन मंत्री शंकर लाल रेगर भीम आर्मी जहाजपुर तहसील अध्यक्ष रामलाल मेघवंशी आजाद समाज पार्टी जहाजपुर महिला नगर अध्यक्ष आशा देवी उपाध्यक्ष कांता देवी भेरूलाल बेरवा मौजूद रहेभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byMEDIA POLICE TIME
-
0