तालुका समुद्रपुर,,,जिला वर्धा गिरड, खुर्सापार. दिनांक 12 /11 /2025👇 वर्धा जिला संपादक अब्दुल कदिर खुर्सापार से लेकर, भवानपुर शिरपुर शक्कर बावली ऐदलाबाद हेटी पानी की टंकी के पास आज दिनांक 12 /11/2025 सुबह 9:00 से 10:00 के टाइम पर बाग, शेर, दस्तक गांव वालों की जैसी नजर पड़ी फॉरेस्ट टीम को मालूम किया मालूम होते फॉरेस्ट टीम स्पोर्ट पर पहुंची पुलिस टीम भी पहुंची और जंगल के तरफ रवाना किया लगातार इस शेर का अंदाजन 5 से 6 महीने से खुर्सापार जंगल में,नयेनबसेराहै गांव वाले शेर के वजह से परेशान है इस जंगल को कई छोटे बड़े गांव लगके हैं ग्रामीनो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया मजदूरों को खेत में जाना मुश्किल हो गया गांव वाले मांग कर रहे हैं कि शेर को पकड़ कर किसी बड़े घने जंगल में ले जाकर छोड़ जाए और फॉरेस्ट वाले ठोस कदम उठाए रातों में सोना हराम हो गया शेर की डकार इतनी जोरदार है की आजू-बाजू के परिसर में पवचतिहै जंगल से सटे गांव धाम गांव शिरपुर हुसैनपुर शखर बावली ऐदलाबाद हेटि डोनगांव गिरड, इस गांव के लोग दहशत में है वैसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम 24 घंटे निगरानी में है सुबह शाम शाम दो टाइम पेट्रोलिंग सीसी कैमरे के साथ चालू है फिर भी शेर पकड़ में नहीं आ रहा है कोशिश जारी है बीच जंगल में पिंजरे लगाए हुए हैं पकड़ने के लिए जानवर बांद रहे हैं लेकिन जानवर खाकर निकल जाता है अभी तक चार-पांच जानवर की शिकार कर लिया आसपास के गांव में,खौपका माहौलबंनाहै लोगों की चहल-पहल कम होगईहै अभी तक किसी को हानि नहीं पहुंचाई फिर भी डर का माहौल बना हुआ है शासन से मांग की जारी है कि जल्द से जल्द इसे पड़कर किसी घने जंगल में या फिर अभ्यारण में भेज दिया जाए ऐसे आम जनता की मांग है🙏
byMEDIA POLICE TIME
-
0