सरपंच ने मनमानी तरीके से सरकारी पैसे हुए जमीन का क्या दुरुपयोग किया .. जिला भीलवाड़ा तहसील कोटडी ग्राम पंचायत आसोप मैं सरपंच ने अपने मिलने को लाभ देने के लिए सरकारी पैसों व जमीन पर किया अपने मनमानी तरीके से राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए सरपंच शर्मा ने टंकी बनाई व सरकारी जमीन खसरा नंबर 1375/1376/1377/1378कि जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया व लाखों। रुपए का हनन किया जबकि गांव वालों को कहना था कि श्मशान घाट में बनवानी है पर सरपंच अपने जाति भाई को राजनीति फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी जमीन व पैसों का ग़लत तरीके से अपने मिलने वाले के फायदे में सरपंच ने सारे रिकॉर्ड तोड दिये सरपंच को कहीं बार कहने पर भी गांव वालों को किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया गया सरपंच हर बार मनमानी से सरकारी जनकल्याण योजना में शामिल करते हैं जो उनके मिलने वाले हुए खास लोग हैं कहीं इनमें से हैं जो सक्षम है और संपन्न है जबकि ग्राम पंचायत में कहीं परिवार ऐसे हैं की आजादी के 79 साल बाद भी परिवारों को लाभ नहीं मिला और हर बार सरपंच सरकारी योजनाओं में गरीब आदमी को वंचित रखा गया है। टंकी अभी तक चालू नहीं है अभी तक उसमें पानी में नहीं भरा गया नहीं वहां पर कोई व्यक्ति जा सकता हैभीलवाड़ा से बड़ी खबर भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट

सरपंच ने मनमानी तरीके से सरकारी पैसे हुए जमीन का क्या दुरुपयोग किया ..                                                         
Previous Post Next Post