तालेड़ा ग्राम में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ASP के नेता. जिला भीलवाड़ा तहसील कोटडी तालेडा निवासी सुरेश रेगर के साथ हुई मारपीट की घटना सिर में आए आठ टाके इसी घटना को सुनकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की नेता विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर मिलने तालेड़ा पहुंचे और कड़े शब्दों में कहा अभी यहां किसी मनमानी की दादागिरी नहीं चलेगी जो ऐसी हरकत करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा अब बहुजन समाज अत्याचार नहीं सहन करेगी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ओमप्रकाश रेगर सचिव सीताराम रेगर और उसकी टीम पहुंची तालेड़ा गांव में गांव वालों से हुऐ रूबरू गांव में पूछताछ के दौरान पता चला कि आजादी के बाद भी यहां की लोग छुआछूत जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेता भेरूलाल ने सुरेश कुमार को आश्वासन दिया आपको न्याय मिलेगा अब बहुजन समाज पर अत्याचार नहीं होगा भीम आर्मी आपके साथ खड़ी है आपको न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी सड़कों उतरेगी आंदोलन करेगी आपको न्याय दिलाकर ही दम लेगी गांव में खुशी की लहर दौड़ी और ASP नेता ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की नियुक्ति प्रदान की कई लोगों ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ज्वाइन की भीम आर्मी के नारे गुंजे भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0