कोटडी से मारपीट का मामला आया सामने. जिला भीलवाड़ा तहसील कोटडी तालेडा निवासी सुरेश रेगर के साथ हुई मारपीट सिर में आए टाके... गांव में प्रशासन द्वारा दिनांक 19.12.2025 को करीब 12:00 बजे अवैध अतिक्रमण चल रहा था इस दौरान गांव वाले देखने के लिए गए वहां पर मैं सुरेश रेगर देखने गया जैसे ही वहां पहुंचा सिंह जी का खेड़ा के कुछ लोगों अतिक्रमण का विरोध कर रहे थे नारायण पिता रामकिशन गुर्जर ने सुरेश रेगर के साथ जाति सूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी और कहने लगा की समाज का नेता बन रहा है तुम्हारी औकात नहीं है जो तू हमारे सामने खड़ा होकर बात कर नहीं कर सकता और मुझे कहा कि प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर सकता इतने में नारायण गुर्जर ने सुरेश रेगर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया उसे गंभीर चोट आने से मैं वह पड़ गया जिसे ग्रामीणों ने कोटडी हॉस्पिटल ले जाया गया वहां पर उपचार हुआ जिसमें सर में चोट आने से आठ टांके आए और अभी भी चक्कर आते हैं और जब से उनके साथ मारपीट हुई उसे दिन से ही दिमाग की संतुलन ठीक नहीं है अतः अब देखना यह होगा कि प्रशासन कार्य करता है या नहींभीलवाड़ा से बड़ीखबर भीलवाड़ा से भेरू लाल रेगर की खास रिपोर्ट

कोटडी से मारपीट का मामला आया सामने.                    जिला भीलवाड़ा तहसील कोटडी तालेडा निवासी सुरेश रेगर के साथ हुई मारपीट सिर में आए टाके...                               
Previous Post Next Post