शायरी के शहंशाह अमरावती जिले के मशहूर शायर अहमद रजा 80 साल की उम्र में भी अल्लाह ने उनकी आवाज को नवाज उनकी शायरी सुनने के लिए चाहने वालों का टांडा लगा रहता है उनको मिलने का समय 5:00 बजे असर के बाद पठान चौक पर मिल सकते हैं🌹🌹🤲🏼👌 अब सुनिए उनकी शायरी इलेक्शन के ऊपर में फिर इलेक्शन है करीब शहर के हालात होते जा रहे हैं अजीब फिर कोई फितना उठेगा इलेक्शन है करीब गली चौराहे पर हर मोड़ पर हर चौक पर मंडप सजे हुए हैं फिर इलेक्शन है करीब हर गली हर चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया है फिर इलेक्शन है करीब अपने-अपने शान में गाने बजाए जाएंगे किसने कितना तीर मारा बताया जाएगा फिर इलेक्शन है करीब नसीब अपने आज मांगे खोटे खरे सभी आएंगे मैदान में नसीब आजमाएंगे फिर कोई फितना उठेगा इलेक्शन है करीब🌹👌 अहमद रजा अमरावती
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0