मध्यप्रदेश वनविभाग के कर्मचारियों ने और मध्यप्रदेश पुलिस ने किसके कहने से हजरत जलालशा बाबा की दर्गा को बॉम्ब से उडाया. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की जनता का मध्यप्रदेश वनमंत्री को सवाल ? संबंधित उच्च अधिकारी और संबंधित मंत्री इस सार्वजनिक धार्मिक स्थळ को ध्यान देकर अतिशिघ्र उचित कार्यवाही करे. ऐसी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की संबंधित शासन के तरफ मांग... ( बुरहानपुर जिला ब्युरो चिफ) ?महाराष्ट्र रावेर तहसिल के मोरव्हाल और सुलाबर्डी के बीच सातपुडा जंगल में जो कई साल पुरानी दर्गा हजरत जलालशा पीर बाबा दर्गा को मध्यप्रदेश की वन विभाग की कर्मचारियों ने दर्गा उडाई है बॉम्ब से.... मध्य प्रदेश के उच्च अधिकारी और मंत्री यो के आशिर्वाद से.. ऐसा जनता की ओर से सुनने मे आ रहा है. जल्द ही महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से मध्यप्रदेश वन विभाग के खिलाफ लोकशाही मार्ग से बडा आंदोलन किया जायेगा और आंदोलन करने की है तय्यारी ..इस आंदोलन मे आम नागरिक जनता का कुछ नुकसान हुआ तो संबंधित वन विभाग के उच्च अधिकारी और संबंधित वन मंत्री ही जबाबदार रहेंगे ऐसा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की जनता ओर कई सारी आदिवासी संघटन द्वारा बोला जा रहा है.क्योंकी मध्यप्रदेश की वन विभाग कर्मियों ने सभी तरह के जातीय धर्म वाली जनता का, दर्गा बॉम्ब से उडाकर दिल दुखाया है. इसका जवाब तो मध्यप्रदेश के उच्च अधिकारी और वनमंत्री को जल्द से जल्द देना पड़ेगा और जल्द से जल्द नया दर्गा बनाने की महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की जनता की मांग है.. संबंधित उच्च अधिकारी और मंत्री अतिशिघ्र कारवाई करे.

Previous Post Next Post