पंडेर। आज पंडेर स्टेडियम में भव्यता और उत्साह के साथ दो दिवसीय 51वीं जिला स्तरीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पंडेर प्रशासक श्री शंकर लाल गुर्जर ने अध्यक्षता की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय जी सुवालका रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप सरपंच श्रीमान जगदीश जी जाट एवं सांवरा गुर्जर की विशेष उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि अजय सुवालका ने खिलाड़ियों की उमंग व जज्बे की दिल खोलकर सराहना की। अपने जोशीले संबोधन में उन्होंने कहा कि “कबड्डी सिर्फ खेल नहीं, यह हमारी ग्रामीण पहचान और परंपरा की धड़कन है। ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना का संचार करते हैं।”अजय सुवालका ने जिला कबड्डी एसोसिएशन का शानदार आयोजन के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि यह मंच खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ग्राम पंचायत पंडेर की ओर से ऐसे खेल आयोजनों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें। जहाजपुर भीलवाड़ा से खास रिपोर्ट गणपत लाल

Previous Post Next Post