धानोरा-गडचांदूर मार्ग वर्धा नदी पर ऊंचा पुल बनाये.. बरसात के दिनों में ये मार्ग दर्जनों बार होता है बंदघुग्घुस. घुगघुस के धानोरा होकर गडचांदूर,ज्यूति राजुरा लक्कड़ कोट कोरपना परसोड़ा से तीन रास्ते तेलंगाना को जोडने वाला मार्ग है। इस मार्ग पर धानोरा के पास से बहने वाली वर्धा नदी में कम ऊंचाई का पुल होने की वजह से बरसात के दिनों में नदी का पानी पुल के उपर से बहता है नतीजा दर्जनों बार मार्ग ठप जाने से उद्योगों का भारी नुकसान होता है। इसलिए नया ऊंचा पुल बनाने की मांग समाजसेवी इबादुल सिद्दीकी जनहितैषी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्रालय से की है।धानोरा-गडचांदूर होकर यह मार्ग कमदुरी वाला सीधे तेलंगाना को जोडता है इसकी वजह से अनेक वाहन चालक कम दूरी के इस मार्ग का उपयोग करते है। इस मार्ग पर विश्वस्तरीय एल एंड टी, अंबुजा, अल्ट्राटेक, मानिकगढ, डालमिया सीमेंट कंपनी के साथ WCL की अनेक कोयला खान है। इन सीमेंट कंपनियों के कच्चा माल लाने और तैयार सीमेंट को निर्धारित स्थानों तक पहुंचाने के लिए इस मार्ग का बडे पैमाने पर उपयोग होता है। किंतु बरसात के दिनों में वर्धा नदी के पुल के उपर से पानी बहने से यह मार्ग बंद पडने से महाराष्ट्र-तेलंगाना के साथ कंपनियों का ट्रांसपोर्टिंग ठप पड़ जाता है। यदि वाहन को जाना होता है लगभग 60 किमी चंद्रपुर, बल्लारपुर, राजुरा होकर जाना पडता है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी के साथ ईंधन की अधिक खपत होती है। दूसरी ओर से कंपनियों से तैयार माल देश भर के अनेक हिस्सों के साथ प्रदेश की राजधानी और उपराजधानी भेजा जाता है। इसलिए इस नदी पर ऊंचाई का पुल बना दिया जाये तो बरसात के दिनों में होने वाली इस समस्या से सदा के लिए छुटकारा मिल सकता है। इस मांग का निवेदन प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस साहेब मा. उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मा. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार साहेब मा. सर्वजानिक बांधकाम मंत्री मा. पलक मंत्री चंद्रपुर से निवेदन देकर मांग की है

धानोरा-गडचांदूर मार्ग  वर्धा नदी पर  ऊंचा पुल बनाये..       
Previous Post Next Post