वर्धा में पुल की जर्जर स्थिति से नागरिकों में रोष, AIMIM नेता ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन. वर्धा शहर के AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) शहर अध्यक्ष आसिफ खान ने एक ज्ञापन के माध्यम से सार्वजनिक बांधकाम विभाग को शहर की गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान देने की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया है कि आचार्य विनोबा भावे उडान पुल की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। पुल की संरचनात्मक स्थिति से राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है। पुल के नीचे बहने वाली खदूई नदी के किनारे झाड़ी और गंदगी जमा हो चुकी है, जिससे बारिश के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।आसिफ खान ने मांग की कि:उडान पुल का त्वरित डांबरीकरण (डामरीकरण) किया जाए।झाड़ी हटाई जाए और सफाई करवाई जाए।अंधेरे क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।रेलवे फाटक के पास सुरक्षा के लिए सेफ्टी जाली लगाई जाए।उल्लेख किया गया है कि इन समस्याओं को कई बार संबंधित विभाग के समक्ष उठाया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही के चलते स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है।आसिफ खान ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका समस्त उत्तरदायित्व सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों पर होगा।📌 निष्कर्ष:शहर में नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ी आधारभूत समस्याओं को लेकर AIMIM पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कितनी जल्दी और गंभीरता से कार्य करता है।
byMEDIA POLICE TIME
-
0