मनुवादी लोगों ने दलित किसान को अपमानित करने का आरोप मुर्गा बनाकर माफी मंगवाईभीलवाड़ा से बड़ी खबर जिला भीलवाड़ा तहसील शाहपुरा अंतर्गत गांव में अरणिया रासा में एक दलित किसान के साथ अपमान्य व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है आरोप यह है कि गौरक्ष के कुछ मनुवादी सोच रखने वाले लोगों ने दलित पप्पू लाल मीणा के बेटे अंकित कुमार को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया उसे कान पड़कर पूरे गांव में घुमाया मुर्गा बनाकर पीठ पर पत्थर रखें और माफी मांगने पर मजबूर किया इस मामले में गांव के मुखिया सरपंच सतु जाट देवा माली किशन तेली यह लोग मौजूद थे पीड़ित परिवार के अनुसार ट्रैक्टर के पीछे सांड को बांधकर दूसरे गांव छोड़ने की बात को लेकर आरोपी पप्पू लाल के परिवार पर मनुवादियों ने 44000 हजार का जुर्माना लगाया इतना ही नहीं उसे मुर्गा बनाया पत्थर रख उसका मानसिक और सार्वजनिक रूप से अपमान किया पीड़ित परिवार अपने बयान में कहा कि उनके साथ जातिगत अत्याचार किया गया और यह घटना अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ और अधिकारों का खुला उल्लंघन है परिवार ने प्रशासन से दूसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है सामाजिक संगठन भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने भी मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि दोस्तों को एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दोषियों को सजा दी जाए भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0