तेज गति से टेलर ने एक व्यक्ति को लिया चपेट में मौके पर हुई मौत भीलवाड़ा से बड़ी खबर .. भीलवाड़ा जिला कोटडी तहसील ग्राम भड़कीया गांव का रहने वाला अर्जुन कुमार रेगर को टेलर RJ 01 GB 6980 द्वारा टक्कर मारी जिससे अर्जुन रेगर की मौके पर ही मौत हो गई जिससे गांव में सनसनी फैल गई लाश को कोटडी अस्पताल में लाया गया सूचना मिलते ही एडवोकेट कन्यालाल सेसन कोर्ट भीलवाड़ा ASP नेता जहाजपुर कोटडी विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ओम प्रकाश रेगर सचिव सीताराम रेगर कई ग्रामीणवासी मौजूद रहे और पोस्टमार्टम कराया गया आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0