अवैध बजरी व पत्थर परिवहन पर कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली डिटेन. पंडेर | 3 जनवरी 2026 (पंडेर)जयपुर मुख्यालय पुलिस के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध खनन विरोधी अभियान के तहत पंडेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र की बनास नदी में अवैध बजरी व पत्थर परिवहन करते हुए कुल पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली डिटेन कर थाना परिसर में खड़ी करवाई गईं।पंडेर थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को बनास नदी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकालकर जब्त किया गया। इसी दौरान एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।इसके बाद शनिवार को दिन में कार्रवाई जारी रखते हुए पुलिस ने तीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी परिवहन करते जब्त कीं। इस प्रकार कुल चार ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी परिवहन में तथा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध पत्थर परिवहन में पकड़ी गई।पुलिस द्वारा सभी वाहनों को डिटेन कर आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई है। जिला भीलवाड़ा जहाजपुर से खास रिपोर्ट गणपत लाल
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0