ASP अध्यक्ष नेता पहुंचे शाहपुरा थाने में मुकदमे की कॉपी पीड़ित परिवार को दिलाई .. ‌. ‌जिला भीलवाड़ा के अंतर्गत गांव अरणिया रासा मैं साड को लेकर पप्पू लाल मीणा के परिवार के साथ अपमानजनक व्यवहार और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया था इसी गंभीर घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से शाहपुरा थाने में sc st एक्ट अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया पीड़ित परिवार सीमा देवी मीणा द्वारा दर्ज कराए गए इस मामले में आजाद समाज पार्टी काशीराम के अध्यक्ष व विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर शाहपुरा थाने पहुंचे इन्होंने पुलिस प्रशासन से चर्चा कर पीड़ित परिवार को fir की कॉपी पीड़ित परिवार के हाथों में सौंपने की प्रक्रिया पूरी करवाई इसी अवसर पर ASP नेता भेरूलाल रेगर ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस प्रशासन ने शीघ्र और निरपेक्ष कार्रवाई शुरू कर दी हैमीडिया पोलीस टाईम भीलवाड़ा राजस्थान से विभागीय संपादक भेरूलाल रेगर

ASP अध्यक्ष नेता पहुंचे शाहपुरा थाने में मुकदमे की कॉपी पीड़ित परिवार को दिलाई ..          ‌.              ‌
Previous Post Next Post