मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं, पीड़ित ने एसडीएम कार्यालय पर डाला डेरा भीलवाड़ा बड़ी खबर| जिला भीलवाड़ा के जहाजपुर तहसील से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां जगदीश मीणा नामक व्यक्ति के साथ हुई बेरहमी से मारपीट के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित का आरोप है कि हमले में उसे शरीर पर गहरी चोटें आई हैं तथा हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। हमलावरों द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन पीड़ित के दो बेटों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।घटना के बाद पीड़ित जगदीश मीणा ने जहाजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित होकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पहुंचकर वहीं बिस्तर डालकर धरना दे दिया।पीड़ित का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, वह एसडीएम कार्यालय से नहीं जाएगा। उसने सवाल उठाया कि आखिर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है और क्या यह मामला केवल काग़ज़ों तक ही सीमित रह गया है।पीड़ित जगदीश मीणा ने यह भी बताया कि वह भीम आर्मी संगठन के समर्थन का इंतजार कर रहा है, ताकि उसे न्याय की लड़ाई में मजबूती मिल सके। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।— भेरूलाल रेगर, खास रिपोर्ट | भीलवाड़ा

मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं, पीड़ित ने एसडीएम कार्यालय पर डाला डेरा भीलवाड़ा बड़ी खबर|                                 
Previous Post Next Post