राकेश का मामला जहाजपुर थाने मे अटका भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट भीलवाड़ा से बड़ी खबर जहाजपुर तहसील के गांगीथला गांव से राकेश रेगर की पत्नी तीन लाख रुपए के गहने लेकर फरार हुई जिसका पता लगा सावर के पास सदारा गांव मे नाता विवाह कर लिया। जिसका समाजिक पैसला नही हुया है । इस हेतु 3 साल से थाने के चक्कर काट रहा है। परेशान होकर बैठा है। सावर थाने में भी रिपोर्ट दी मगर कार्रवाई नहीं हुई । राकेश बेरोजगार है गरीब है और विकलांग है फिर भी प्रशासन इसकी बात नहीं सुन रहा है। चार महीने पहले राकेश एसडीएम साहब के यहां उपस्थित होकर अपनी समस्या सुनाई एसडीएम साहब ने कार्यवाही करने का आदेश पुलिस थाना जहाजपुर को दिया अब तक कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस की लापरवाही से एक गरीब परिवार को न्याय नहीं मिला। ऐसे ही प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा रहेगा तो जनता कहां जाएगी इसी घटना को लेकर कुछ घटना बीत जाती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा । अब यह देखना है कि इस पर प्रशासन कार्यवाही करता है या नही
byMEDIA POLICE TIME
-
0