शरद पवार के जन्मदिन पर अकोला में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन... अकोला।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से पार्टी के मार्गदर्शक एवं देश के वरिष्ठ नेता पद्मविभूषण माननीय शरदचंद्र पवार के जन्मदिन के अवसर पर अकोला शहर में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर 12 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के.एम.टी. हॉल, सुभाष रोड, अकोला में आयोजित किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब, जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।शिविर में फिजिशियन, सर्जन, हृदयरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, CBC, KFT, LFT, HIV, HbA1c सहित आवश्यक रक्त जांच की सुविधा भी निशुल्क दी जाएगी। जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।इस निशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील प्रदेश संघटक सचिव जावेद ज़करिया तथा रफ़ीक़ सिद्दीकी (अकोला महानगर अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार) ने शहरवासियों से की है।
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0