भीम आर्मी 6दिसंबर को अस्पताल में पेशेंटो को खीर खिलाकर मनाएगी भीलवाड़ा से बड़ी खबर जिला भीलवाड़ा तहसील जहाजपुर में बहुजन समाज के द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर*2025 जहाजपुर बाबा साहब की प्रतिमा को माला जो श्रद्धांजलि देकर अस्पताल के अंदर पेशेंटो को दूध खीर खिलाकर मनाया जाएगा और बाबा साहब के सपने को पूरा करने की प्रतिज्ञा ली जाएगी इसीलिए सभी पधारे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे इसकी जिम्मेदारी अध्यक्ष व विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर के आदेश अनुसार जहाजपुर तहसील से शकरगढ़ कुचलवाड़ा जहाजपुर तक की तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी देवी मीणा को दी जाती है खजूरी की जिम्मेदारी भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष जहाजपुर रामलाल मेघवंशी को दी जाती है कोटडी तहसील की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश रेगर को दी जाती है रोपा पारोली जिम्मेदारी दिनेश कुमार भीम आर्मी रोपा पंचायत अध्यक्ष को दी जाती है पंडेर बिहाडा बिस्निया तक की जिम्मेदारी भेरूलाल संभालेंगे तैयारी जोरू सोरू से शुरू कर दी है जय भीम जय भारत भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट

भीम आर्मी 6दिसंबर को अस्पताल में पेशेंटो को खीर खिलाकर मनाएगी भीलवाड़ा से बड़ी खबर                                    
Previous Post Next Post