भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने बिंदिया बिंदिया भील समाज आदिवासी महिला को रामलाल सुधार खाती से कराया आजाद.भीलवाड़ा से बड़ी खबर .. भीलवाड़ा जिला जहाजपुर तहसील शकरगढ़ थाना मे मानव तस्करी मामला आया संज्ञान में मध्य प्रदेश की महिला बिंदिया भील आदिवासी उसके पति प्रकाश चौहान दोनों पति-पत्नी कमाने के लिए राजस्थान आए थे कुछ दलाल जमादार द्वारा उनके पति को दूसरी साइड काम पर भेज दिया और बिंदिया भील आदिवासी को ढाई लाख रुपए में बेच दिया रामलाल सुधार खाती को बेचा तहसील जहाजपुर बड़ौदा पंचायत का रहने वाला रामलाल खाती ने कई दिनों तक अपने घर पर रखा शकरगढ़ थाने में उसका बयान डरा धमका कर कराया गया भीम आर्मी शकरगढ़ जाना पहुंची ASP नेता भेरूलाल रेगर ने कहा हमारे सामने होगा बयान बिंदिया भील आदिवासी के छोटे-छोटे दो बच्चे से भीम आर्मी ने कानून की मदत से बिंदिया आदिवासी को बात कराई फिर पलटा बयान और अपने बच्चों के साथ और पति के साथ रहने का बयान दिया भेरूलाल रेगर ने कहा तुम्हारे साथ अब अत्याचार नहीं होगा ASP नेता भेरूलाल ने अपनी बहन का दर्जा दिया और ओढ़नी ओडा कर अपने गांव मध्य प्रदेश को भेजा बिंदिया के चेहरे पर खुशी के आंसू आने लगे और भीम आर्मी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इसमें कई नेता शामिल रहे हैं विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर पूर्व भीम आर्मी उपाध्यक्ष मुकेश बारेठ महिला तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी देवी मीणा नगर अध्यक्ष आशा देवी तहसील उपाध्यक्ष कांता देवी अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष शाहपुरा सुरेश जी घूसर उपाध्यक्ष मनोहर बेरवा राजेंद्र खटीक मौजूद रहे भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने बिंदिया बिंदिया भील समाज आदिवासी महिला को रामलाल सुधार खाती से कराया आजाद.भीलवाड़ा से बड़ी खबर ..                                    
Previous Post Next Post