जिला अध्यक्ष ने स्वागत किया कराई थाना अधिकारी का भीलवाड़ा से बड़ी खबर जिला भीलवाड़ा तहसील सहाड़ा कारोई थाना महावीर प्रसाद डेबाणा थाना अधिकारी साहब का जिला अध्यक्ष चिरंजीलाल बारोलिया और उसकी टीम के द्वारा साफा बनदवा कर स्वागत किया जिला उपाध्यक्ष महावीर जी बेरवा जिला सचिव प्रहलाद जी बेरवा विनोद जी बारोलिया रानी बारोलिया जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल रहे थाना अधिकारी महावीर प्रसाद ने मीठे शब्दों से कहा शिक्षा सही हमारा जिंदगी का रास्ता खुल सकता है शिक्षा से हमारी जिंदगी बदल सकती हैं शिक्षा ही जीवन है शिक्षा बिना मनुष्य असफल रहता है यह शिक्षा का अधिकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने दिया है इससे बहुजन समाज शिक्षा पाकर बड़े-बड़े पदों पर राज कर रही है इसीलिए हमें शिक्षक होकर बाबा साहब के सपनों को पूरा करना चाहिए भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0