पंडेर में राजस्थान सरकार के जनसंपर्क रथ का भव्य स्वागत.. पंडेर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान सरकार के बेमिसाल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गाँव-गाँव जनसंपर्क हेतु निकले राजस्थान सरकार के रथ का बजरंग वाटिका, पंडेर में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री गोपीचंद मीना, प्रधान श्री किशोर शर्मा एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।विधायक श्री गोपीचंद मीना ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का सम्मान किया गया तथा अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। भीलवाड़ा जहाजपुर से खास रिपोर्ट गणपत लाल
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0