विवेकानंद सोसाइटी ने बाल सदन एवं वृद्ध आश्रम में मनाया स्वामी जी का जन्मदिन*. (अभिनव शर्मा कालका) ता.13-01-2026विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी, कालका पिंजौर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के 163वें जन्म दिवस को पंचकूला स्थित अनाथ आश्रम बाल सदन एवं वृद्ध आश्रम में जाकर बेसहारा लोगों के साथ मिठाई बांटकर मनाया। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । पंचकूला स्थित बाल भवन कार्यक्रम का शुभारंभ में विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा हुआ। जिसमें सोसाइटी के सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार एवं उनकी उनके जीवन से संबंधित घटनाओं का श्रवण किया। सोसाइटी के जॉइंट सेक्रेटरी शशि गुप्ता तथा प्रवक्ता एवं सचिव आचार्य सुनील दत्त गौतम एवं द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन तथा सोसायटी के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात बच्चों के साथ मिलकर केक काटा तथा मिठाइयां वितरित की। विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी द्वारा मानवता की सेवा के अनेक कार्य किए जाते हैं उन्हीं कार्यों के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को निर्धनों की सेवा में समर्पित किया जाता है। इस वर्ष भी विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी के सदस्यों ने अनाथ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम मिठाइयां बांटकर जन्मदिवस उन्हें समर्पित किया। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान नरेंद्र गुप्ता, मुख्य सलाहकार हिमांशु खोंसला,उप प्रधान परमजीत शर्मा, दलजीत मेहरा, जसकरण जीत सिंह ,धर्मेंद्र शर्मा, मुख्य खजांची राजकमल शर्मा, सेक्रेटरी एवम् प्रवक्ता आचार्य सुनील दत्त गौतम एवं सदस्य मोनिका खोंसला, निशि सिंह ,रेणु एवं राजकुमार अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0