श्री यादे माता की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, गांव में गूंजे ढोल-नगाड़े. पंडेर | 20 जनवरी..पंडेर में प्रजापति समाज द्वारा श्री यादे माता की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। पंडेर प्रजापति विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडेर ग्रामीण क्षेत्र में विगत चार वर्षों से लगातार श्री यादे माता की जयंती का आयोजन किया जा रहा है।जयंती के अवसर पर प्रजापति समाज के शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ पूरे गांव में भ्रमण करती हुई निकाली गई, जिसमें समाज के महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः शिव मंदिर पहुंची, जहां इसका समापन किया गया।शोभायात्रा के बाद आसपास के गांवों से आए प्रजापति समाज बंधुओं एवं पंडेर प्रजापति समाज के लोगों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। आयोजन में समाजजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रजापति विकास समिति के सदस्यों सहित समाज के वरिष्ठजनों व युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। जहाजपुर भीलवाड़ा से खास रिपोर्ट गणपत लाल
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0