अरणिया रासा में दलित पर अत्याचार ASP नेता भेरूलाल रेगर पहुंचे मौके परभीलवाड़ा से बड़ी खबर जिला भीलवाड़ा तहसील शाहपुरा में गांव अरणिया रासा में हुए कठिन अत्याचार का मामला सामने आया है घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ASP नेता भेरूलाल रेगर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की घटनाक्रम की जानकारी ली ASP नेता भेरूलाल रेगर ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया और कहा कि इस तरह की अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएंगे रेगर ने प्रशासन से मामले में निपक्ष जांच करने को कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की रेगर ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी इस दौरान गांव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहेभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट

अरणिया रासा में दलित पर अत्याचार  ASP नेता भेरूलाल रेगर पहुंचे मौके परभीलवाड़ा से बड़ी खबर 
Previous Post Next Post