स्वच्छ भारत स्वास्थ भारत केवल दीवारों पर.. (प्रतिनिधि: यासीन मलक हिंगनघाट:)शहर मे विकास कार्य जोरो पर है शहर मे कही बड़े बड़े मुख्य द्वार बनाए जा रहे है, तो कही सड़को को आकर्षक बनाया जा रहा है लेकिन विकास कार्यों मे स्वच्छता की ओर कोई ध्यान ना होनी की बात सामने आयी है।शहर मे प्रतिदिन आसपास के गांवो के हजारों लोग किसी ना किसी काम से शहर मे आते इसके साथ ही शहर मे भी लाखो की जनसंख्या है, जो बाजार मे मुख्य मार्गो से आना जाना करते ही है, लेकिन शहर मे शौचालय कही दिखाई नहीं दे रहे है शहर के मुख्य मार्गो की बात की जाये तो बस स्टॉप से लेकर अम्बेडकर चौक तक, अम्बेडकर चौक से लेकर तहसील ऑफिस तक, तहसील से लेकर संत तुकड़ोजी महाराज पुतले तक से लेकर सुभाष चौक तक कोई सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिससे नागरिको काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.और मजबूरी मे लोगो को अक्सर यहाँ वहा शौचालय करते देखा जा रहा है,जिससे अस्वच्छता शहर मे चरम सीमा पर है..शहर की कुछ जगह ब्लैक स्पॉट की तरहा चिन्हित की जा सकती है,जैसे की नगर परिषद के पीछे स्कूल के पास, अम्बेडकर चौक स्मारक के पीछे, पशुचिकित्सालय के पास,स्टेट बैंक के पास, पुराने ताराबाई दवाखाने के पास, कारंजा चौक मुंधड़ा गली मे,विठोबा चौक, यह जगह इतनी गन्दी और बदबूदार है की कोई खड़ा रहना भी नहीं चाहता लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुव्यवस्था ना होने कारण शहर गन्दा होते जा रहा है।यह शहर की वह जगह है जिससे शहर का हर नागरिक जानता है, प्रशासन से लम्बे समय से इसकी व्यवस्था की मांग उठ रही है लेकिन इस ओर हमेशा से प्रशासन की ओर से अनदेखा किया जा रहा है। नगरअध्यक्षा,नगर परिषद मुख्याधिकारी तथा स्वास्थ अधिकारी ने इस तरफ विशेष ध्यान देने की आवशयकता है। क्रमशः
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0