12 अगस्त 2025, भदोहीभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य ब्यापी आवाहन पर जिला कमेटी भदोही ने पेयरिंग/ मर्जर किए गए प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोले जाने, नयी शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चो को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा एक्ट 2009 से छेड़छाड़ न करने, प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक मुफ्त शिक्षा की ब्यवस्था सुनिश्चित करने, सोनभद्र जिले में कैमूर विश्वविद्यालय की स्थापना करने, बंगला और उर्दू भाषा बोलने वालों को तमाम सबूतों और संविधान की अनुसूची 8 में दिये गये संवैधानिक अधिकारों के बावजूद सरकार द्वारा प्रताड़ित करने, अल्पसंख्यकों के मदर्सो और इबादत गाहों पर हमला करने, कोल, धरकार, मुसहर ( बनवासी) जाति ऊ लोगों को संविधान की अनुसूची 5 में शामिल करने, धारा 132 की जमीनों पर सैकड़ों वर्षों से बसे लोगों को न उजाड़ने आदि 13 मागों को लेकर जिला मंत्री कामरेड राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया, सह मंत्री कामरेड क्रान्ति भूषण मौर्या, कामरेड चन्द़मा बनवासी के नेतृत्व में जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। उ. प्र. खेत मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड फूलचन्द यादव जिलाधिकारी कार्यालय पर लोगों को सम्बोधित करते हुए।
12 अगस्त 2025, भदोहीभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य ब्यापी आवाहन पर जिला कमेटी भदोही ने पेयरिंग/ मर्जर किए गए प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोले जाने, नयी शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चो को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा एक्ट 2009 से छेड़छाड़ न करने, प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक मुफ्त शिक्षा की ब्यवस्था सुनिश्चित करने, सोनभद्र जिले में कैमूर विश्वविद्यालय की स्थापना करने, बंगला और उर्दू भाषा बोलने वालों को तमाम सबूतों और संविधान की अनुसूची 8 में दिये गये संवैधानिक अधिकारों के बावजूद सरकार द्वारा प्रताड़ित करने, अल्पसंख्यकों के मदर्सो और इबादत गाहों पर हमला करने, कोल, धरकार, मुसहर ( बनवासी) जाति ऊ लोगों को संविधान की अनुसूची 5 में शामिल करने, धारा 132 की जमीनों पर सैकड़ों वर्षों से बसे लोगों को न उजाड़ने आदि 13 मागों को लेकर जिला मंत्री कामरेड राजेन्द्र प्रसाद कनौजिया, सह मंत्री कामरेड क्रान्ति भूषण मौर्या, कामरेड चन्द़मा बनवासी के नेतृत्व में जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। उ. प्र. खेत मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड फूलचन्द यादव जिलाधिकारी कार्यालय पर लोगों को सम्बोधित करते हुए।
byMEDIA POLICE TIME
-
0