भीलवाड़ा से बड़ी खबर..... बसपा के जिला अध्यक्ष की दावत पर पधारे विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर जिला भीलवाड़ा तहसील शाहपुरा संगरिया गांव में सार्वजनिक प्रोग्राम किया जिला अध्यक्ष रामदयाल आरेटिया ने बहुजन समाज के कई संगठन को दावत पर बुलाया समय पर पहुंचे कहीं पदाधिकारी जिसमें आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर कहा कि बाबा साहब ने जो हम सबको अधिकार दिलाया है उसे अधिकार दायरे में रहकर समाज सुधार का कार्य करना चाहिए भीम आर्मी अध्यक्ष सांवरमल रेगर और भी कहीं पदाधिकारी पधारे रामदयाल जी के द्वारा जय भीम का पट्टा पहनाकर स्वागत किया बाबा साहब को याद किया जय भीम के नारे लगाएभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0