रेगर समाज ने कंकाली मां की भारी संख्या में नेजा शोभा यात्रा निकाली भीलवाड़ा से बड़ी खबर जहाजपुर तहसील पंडेर गांव में रेगर समाज ने कंकाली माता हजारों की संख्या में नेजा शोभा यात्रा निकाली जिसमें केई युवा साथी पुरुष और महिलाए भाग लिया माता महिलाओं ने नवरात्रा व्रत किये कंकाली रानी के भजन गाये लोगों में हंसी खुशी का माहौल रहा मां काली के जयकार गुंज माता की पूजा अर्चना की पूरे गांव में माता की झड़ी गाजेबाजे के साथ निकली नंदाजी गोडला जी शरीर में माता रानी की छाया आई और जमाने के बारे में बताया चेतन प्रकाश भोपा ने माता रानी की आरती की और प्रसादी बाटी हंसी खुशी का माहोल रहाभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट

रेगर समाज ने कंकाली मां की भारी संख्या में नेजा शोभा यात्रा निकाली भीलवाड़ा से बड़ी खबर जहाजपुर तहसील पंडेर गांव में रेगर समाज ने कंकाली माता हजारों की संख्या में नेजा शोभा यात्रा निकाली जिसमें केई युवा साथी  पुरुष और महिलाए  भाग लिया माता महिलाओं ने नवरात्रा व्रत किये कंकाली रानी के भजन गाये लोगों में हंसी खुशी का माहौल रहा मां काली के जयकार गुंज माता की पूजा अर्चना की पूरे गांव में माता की झड़ी गाजेबाजे के साथ निकली नंदाजी गोडला जी शरीर में माता रानी की छाया आई और जमाने के बारे में बताया चेतन प्रकाश भोपा ने माता रानी की आरती की और प्रसादी बाटी हंसी खुशी का माहोल रहाभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
Previous Post Next Post