संविधान दिवस पर डिप्टी साहब का भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा स्वागत किया.. भीलवाड़ा से बड़ी खबर ... जिला भीलवाड़ा तहसील जहाजपुर में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा डिप्टी साहब रवड मौर्य का संविधान दिवस पर स्वागत किया जिसमें आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व जहाजपुर कोटडी विधायक प्रत्याशी भेरूलाल रेगर जिला उपाध्यक्ष मनोहर बेरवा महिला तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा नगर अध्यक्ष आशा देवी तहसील उपाध्यक्ष कांता देवी वार्ड अध्यक्ष भूरी देवी रामपाल जी शंकरगढ़ पूर्व सरपंच मुकेश कुमार बारेठ रंगलाल रेगर मोहनलाल जी रेगर चुन्नीलाल जी रामप्रसाद जी इंदौरिया रंगलाल जी घीसालाल जी प्रजापत मुकेश कुमार रेगर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे डिप्टी साहब ने शिक्षा के बारे में बताया की अपने बच्चों को पढ़ाओ शिक्षा से हमारे जीवन के रास्ते मिलेंगेभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byMEDIA POLICE TIME
-
0