भीम आर्मी ने 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस जहाजपुर में अस्पताल में पेशेंट तुमको खीर खिलाकर मनाया भीलवाड़ा से बड़ी खबर .. जिला भीलवाड़ा तहसील जहाजपुर में संविधान के रचयिता और दलितों के मसीहा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि है।महापरिनिर्वाण के रूप में धूमधाम से मनाया बाबा साहब का माल्यार्पण किया जहाजपुर अस्पताल में पेशेंटो को खीर खिलाकर मनाया जिसमें कई नेता सामिल मिल रहे पूर्व प्रधान 1 रामकुमार बाबा ASP अध्यक्ष व विधायक प्रत्याशी 2 भेरूलाल रेगर कहा कि बहुजन समाज को आजाद कराने वाला यह भगवान से भी हम सबके लिए बढ़कर है सभी कार्यकर्ता ने यह संकल्प लिया बाबा साहब की मूवमेंट को आगे बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगे . भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष जहाजपुर 3 रामलाल जी 4 घनश्याम जी 5 मनोज जी 6 मुकेश जी 7 जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष 8 ओमप्रकाश जी रैगर आसोप 9 रामप्रसाद जी 10 जहाजपुर महिला तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी देवी 11 जहाजपुर महिला नगर अध्यक्ष आशा देवी 12 सीमा देवी 13 उपाध्यक्ष शीला देवी 14 ललित कुमार 15 विष्णु कुमार 16 भीम आर्मी रोपा पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार रैगर रोपा 17 सत्यनारायण रैगर रोपा 18 देवराज रैगर रोपा 19 धनराज रैगर बागूदार 20 बाबू लाल रैगर छीतर सिंह जी का खेड़ा 21 चुन्नी लाल सब मिल रहे हैंभीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byमीडीया पोलीस टाईम
-
0