पंडेर में 51वीं जिला स्तरीय बालक–बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग समापन भीलवाड़ा से बड़ी खबर जिला भीलवाड़ा तहसील जहाजपुर में पंडेर गांव मेंकार्यक्रम की अध्यक्षता अजय सुवालका ने की, मुख्य अतिथि रहे सुरेश जी मालीपंडेर स्टेडियम में आयोजित 51वीं जिला स्तरीय बालक–बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह आज गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। दो दिनों तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता के समापन में खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की तालियों ने पूरा मैदान जीवंत कर दिया।समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय सुवालका ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश जी माली ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मंच पर पूर्व उपसरपंच जगदीश जी जाट और सांवरा गुर्जर भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।अपने संबोधन में अध्यक्ष अजय सुवालका ने कहा कि—> “कबड्डी ग्रामीण जीवन की मिट्टी से जुड़ा खेल है, जो युवाओं में साहस, अनुशासन और टीमवर्क को निखारता है। ऐसे आयोजन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बड़ा मंच प्रदान करते हैं।”उन्होंने आयोजन समिति को सफल और सुव्यवस्थित प्रतियोगिता के लिए धन्यवाद दिया तथा आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत पंडेर भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को लगातार प्रोत्साहन देती रहेगी।समारोह का समापन विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफियाँ और मेडल प्रदान कर सम्मानित करने के साथ हुआ। पूरे आयोजन में खेल भावना और उत्साह की झलक साफ दिखाई दी।भीलवाड़ा से भेरूलाल रेगर की खास रिपोर्ट
byMEDIA POLICE TIME
-
0