विश्वास देकर पंचो ने एक विवाहित के साथ किया अन्यायभीलवाड़ा से बड़ी खबर जिला भीलवाड़ा तहसील कोटडी/पारोली। छापड़ेल की महिला के साथ 8 महीने से न्याय के लिए सर पटक रही है लेकिन कोटडी प्रशासन और पारोली थाना दोनों ही मौन है सुमन पुत्री मदन रेगर निवासी छापरेल ने अपने पति धर्मराज ससुर मिश्रीलाल रेगर और सांस चंदू देवी पर लगाए ऐसे संटीक आरोप जिससे इंसानियत हो जाए शर्मसार हो जाए डायन कहकर घर से निकला पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी गर्भ गिरवाया वेश्यवर्दी के लिए मजबूर किया और₹100000 देहज की मांग की सवाल यह है आखिर पुलिस क्या कर रही है दिनांक 4 मार्च 2025 को पारोली थाना मैं रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की क्या राजस्थान पुलिस अब समाज के दबाव में झुक रही है क्या गरीब और औरत की चिक अब सिर्फ कागजों में दब कर रह जाएगी इतना ही नहीं पंचायत के नाम पर तमाशा स्थानीय पचों ने सिर्फ पीड़िता को डायन घोषित किया बल्कि उसके समाज से बहिष्कार की धमकी दे डाली जिन शिक्षकों और पचों पर समाज भरोसा करता है। वही औरत की इज्जत नीलम करने में आगे है नाम की सूची लंबी है अध्यक्ष रंणजीत रेगर रामलाल रेगर सोवन लाल रेगर रतनलाल रेगर बंसीलाल रेगर अध्यापक रामेश्वर रेगर अध्यापक सुगना जी रेगर दुर्गा जी रेगर मदन जी रेगर मांगना जी रेगर प्रशासन सब जानकर भी चुप है मैदान में उतरे भीम आर्मी वह आजाद समाज पार्टी की पूरी टीम भेरुलाल रेगर विधानसभा प्रत्याशी ने ओर पूरी टीम ने आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर आपकी लड़ाई लड़ेंगे जो दोषी है उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी नहीं तो भीम आर्मी में आजाद समाज पार्टी आंदोलन करेंगे अंनशन पर बैठेंगेओर सड़क जाम करेगै कोटडी जहाजपुर हाईवे

विश्वास देकर पंचो ने एक विवाहित के साथ किया अन्यायभीलवाड़ा से बड़ी खबर                                          
Previous Post Next Post