आजाद समाज पार्टी की जहाजपुर तहसील महिला अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा नियुक्तभीलवाड़ा से बड़ी खबर भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष चिरंजीलाल और अध्यक्ष भेरुलाल रेगर की सहमति बाबा साहब के मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए जहाजपुर से लक्ष्मी मीणा आजाद समाज पार्टी की महिला तहसील अध्यक्ष नियुक्त लक्ष्मी मीणा ने बताया की महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की लड़ाई में लडूंगी और पार्टी को तन मन धन से आगे बढ़ाऊंगी और बाबा साहब के विचारों को महिला द्वारा घर-घर पहुंचाऊंगी संविधान के दायरे में काम करूंगी जिसमें शामिल रहे नगर महिला अध्यक्ष आशा देवी तहसील उपाध्यक्ष कांता देवी और भूरी देवी मौजूद रहीमीडिया पोलीस टाईम भीलवाड़ा राजस्थान विभागीय संपादक भेरूलाल रेगर

आजाद समाज पार्टी की जहाजपुर तहसील महिला अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा नियुक्तभीलवाड़ा से बड़ी खबर  
Previous Post Next Post