भीलवाडा जहाजपुर गणपत रेगर: नई पंचायत समिति बनी खजूरी ग्रामीणों में उत्साह.. (भीलवाडा जहाजपुर गणपत रेगर): जिला भीलवाड़ा जहाजपुर तहसील में पंचायत समिति खजूरी हुई स्वीकृत मुख्यमंत्री व पंचायत राज मंत्री के विशेष सहयोग तथा स्थानीय विधायक गोपीचंद जी मीणा के अथक प्रयासों से खजूरी को पंचायत समिति की सौगात मिली इस निर्णय से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है ग्रामीणों की मांग वर्षों बाद पूरी हुई इससे जहाजपुर विधानसभा के विकास का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है नहीं पंचायत समिति बनने से अतिरिक्त बजट मिलेगा जिससे क्षेत्र में विकास और बढ़ेगा प्रशासनिक पहुंच नजदीक होने से ग्रामीणों की समस्याएं समय पर हल होगी खजूरी पंचायत समिति घोषणा के बाद विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी और पंचायत राज मंत्री जी का सहयोग हमारे लिए अनमोल है और मैं हमेशा जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र के विकास को मैंने प्राथमिकता दी है आज खजूरी को मिली सौगात मेरे लिए गर्व और भावना से भरा है इस विकास यात्रा को अब रुकने नहीं दूंगा खजूरी से लेकर हर गांव तक का विकास होगा आने वाले समय में यह कदम जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा भीलवाड़ा जहाजपुर से खास रिपोर्ट गणपत लाल

भीलवाडा जहाजपुर गणपत रेगर: नई पंचायत समिति बनी खजूरी ग्रामीणों में उत्साह..                                                      
Previous Post Next Post